Ad Code

Responsive Advertisement

मेरठ में स्कूल बस और ट्रैक्टर में जबरदस्त टक्कर, कई छात्र  हुए घायल

मेरठ में स्कूल बस और ट्रैक्टर में जबरदस्त टक्कर, कई छात्र  हुए घायल



मेरठ |  मेरठ (meerut) के सरधना थाना क्षेत्र में स्कूली बच्चों बस (school bus) और ट्रैक्टर (tractor)  में आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस टक्कर से स्कूल की बस पलट गई, जिसमें सवार कई स्कूली बच्चे घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़कर घायल बच्चों को अंदर से निकाला और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। एक बच्चे को मेरठ रेफर कर दिया गया है। पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गयी है । फिलहाल पुलिस घटना की जाँच करने जुटी है ।



 


जानकारी के मुताबिक़, आज सुबह मेरठ-करनाल हाईवे पर भुनी गांव स्थित कर्दम पब्लिक स्कूल की मिनी बस लगभग 2 दर्जन बच्चों को लेकर ग्रामीण क्षेत्र से स्कूल की तरफ आ रही थी। जैसे ही बस सरूरपुर भुनी के बीच पहुंची तभी अचानक सामने से आए आयशर ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर से नियंत्रण खो दिया और बस में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस पलट गई तथा बच्चों में चीख-पुकार मच गई। चीख-पुकार सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान व राहगीर दौड़े और बच्चों को बाहर निकाला। फिलहाल बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ