Ad Code

Responsive Advertisement

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल(SUNNY DEOL) की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल(SUNNY DEOL) की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट


नई दिल्ली । पंजाब की गुरदासपुर(GURDAS PUR)  लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी(BJP) के प्रत्याशी और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (SUNNY DEOL) की गाड़ी के एक्सीडेंट(CAR ACCIDENT) का खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक जब सनी चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे तब उनकी गाड़ी का टायर फट गया। हालांकि सनी को किसी तरह की चोट नहीं आई है और वह इस दुर्घटना में बाल-बाल बचे गए हैं। रिपोर्ट की मानें तो यह घटना पंजाब के धारीवाल के नजदीक की है।


https://cityandolannews.page/qTc1mZ.html




मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव प्रचार के लिए जाते वक्त सनी देओल की गाड़ी रेंज रोवर का टायर फटा और गाड़ी डिवाइडर से टकराई लेकिन सनी देओल पूरी तरह से सुरक्षित हैं, अचानक गाड़ी का ब्रेक लगने से सनी देओल के पीछे चल रही गाड़ी, सनी की गाड़ी से टकराई और उस गाड़ी के शीशे टूटे हैं।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ