Ad Code

Responsive Advertisement

गैस चूल्हा गोदाम में लगी भीषण आग, बच्चा सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत

गैस चूल्हा गोदाम में लगी भीषण आग, बच्चा सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत



लखनऊ । लखनऊ (LUCKNOW) के इंदिरा नगर (INDIRA NAGAR) के तकरोली इलाके के घर में अचानक आग लग गई । आग लगने से घर में मौजूद 5 लोग कि जलकर मौत गई । आग लगाने से इलाके में अफरा तफरी से मच गई । आग लगने कि खबर सुनते ही इलाके के लोगों कि भीड़ इकठ्ठा हो गई। पुलिस और दमकल विभाग को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस के अनुसार आग घर के अंदर शॉर्ट सर्किट होने से लगी है। जानकारी के अनुसार मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है।


https://cityandolannews.page/URz_LO.html



मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार,आग की सुचना रात 2 बजकर 40 मिनट पर दमकल विभाग को दी गई।करीब 45 मिनट बाद मौके पर राहत कार्य शुरु हुआ था।आग को काबू करने के लिए घटना स्थल पर 12 दमकल की गाड़ियां पहुंची। बताया जा रहा हैं घर में रसोई गैस चूल्हा गोदाम बना रखा था,अंदर शॉर्ट सर्किट के कारण दर्दनाक हादसा हुआ ।


https://cityandolannews.page/795iWb.html


इस घटना के स्थानीय लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है। मौके पर भीड़ अधिक होने के कारण पुलिस ने लोगों को खदेड़ कर भगाया। वहीं दमकल विभाग ने कई जगह से जेसीबी से घर तोड़ कर राहत कार्य शुरु किया है। बताया जा रहा है कि सभी की मौत दम घुटने से हुई है।



https://cityandolannews.page/795iWb.html


बताया  जा रहा है कि  हादसे के वक्त मालिक टीएन सिंह बाहर गए हुए थे।खबर लिखे जाने तक 5 शव बाहर निकाले जा चुके हैं। मृतकों की पहचान जूली सिंह (48) पत्नी सुमित, डब्लू सिंह (50), सुमित सिंह (31) बच्ची बेबी (6 माह) और वंदना सिंह के रूप में हुई है।मृतकों में पति-पत्नी और उनकी छह माह की बेटी शामिल हैं।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ