दिल्ली में छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा भारी, पिता की हुई मौत,भाई घायल
नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली के मोती नगर(moti nagar) के बसई दारापुर इलाके में छेड़छाड़ का विरोध करने पर लड़की के पिता पर बेरहमी से हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। लड़की के भाई पर भी जानलेवा हमला किया गया। भाई अब मौत से जूझ रहा है। यह वारदात शनिवार को देर रात में हुई। फिलहाल इस मामले में पड़ोस में रहने वाले चार लड़कों को पुलिस ने पकड़ा है, जिसमें से दो नाबालिग हैं।पुलिस के मुताबिक 51 साल के एक व्यापारी की कथित तौर पर चाकू मार कर हत्या कर दी गई क्योंकि उन्होंने कुछ लड़कों की तरफ से अपनी बेटी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का विरोध किया था।
https://cityandolannews.page/u5pDwJ.html
दरअसल शनिवार की रात राजू त्यागी अपनी बिटिया की तबियत खराब होने पर हॉस्पिटल से दिखाकर अपने घर के पास पहुंचे तो पड़ोस में रहने वाले कुछ लड़कों ने राजू त्यागी की बिटिया से छेड़छाड़ की तो वे घर आकर दुबारा उन लड़कों को समझने गए तो उन लड़कों ने पत्थर और चाकुओं से हमला कर दिया।अनमोल और उसकी बहन जब मौके पर गए तो पिता को बचाने की कोशिश की तो अनमोल को भी चाक़ू मार दिया और फिर अस्पताल में पिता राजू त्यागी उर्फ धूरुव त्यागी की मौत हो गई।
https://cityandolannews.page/m6mTgI.html
वारदात के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और उनको विश्वास ही नहीं हो रहा की मामूली बात पर ये खुनी जंग हो गयी और उस वक्त कई लोग थे लेकिन किसी ने नहीं बचाया।वारदात के बाद आसपास के लोगों में काफी गुस्सा है और पीड़ित परिवार काफी दिनों से यहां रहता है। पुलिस ने हत्या के मामले में मोहम्मद आलम (20), जहांगीर खान (45) को गिरफ्तार किया वहीं दो नाबलिग भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।।
0 टिप्पणियाँ