दिल्ली छेड़छाड़-मर्डर केस : बसई दारापुर में हुए हत्याकांड के विरोध में महापंचायत
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के मोती नगर के बसई दारापुर इलाके में छेड़छाड़ का विरोध करने पर लड़की के पिता पर बेरहमी से हमला किया गया जिससे उसकी मौत हो गई। लड़की के भाई पर भी जानलेवा हमला किया गया था । भाई अब मौत से जूझ रहा है। यह वारदात शनिवार को रात में हुई। बेटी के साथ छेड़छाड़ करने की शिकायत पर ध्रुव त्यागी की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घायल बेटा अभी भी अस्पताल में है। हालांकि पुलिस ने आरोपी के परिवार से कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की मां और बहन भी पकड़ी जा चुकी हैं। लेकिन घटना के विरोध में आज मोती नगर के दारापुर में एक महापंचायत बुलाई गई है।
जानकारों की मानें तो पंचायत में कई दूसरी बातों के अलावा इस पर भी विचार होगा कि आरोपी का परिवार और उसके धर्म के लोग अब इस इलाके में रहेंगे या नहीं। वहीं मुख्य आरोपी शमशेर अलाम अभी भी फरार बताया जा रहा है। महापंचायत में दिल्ली ही नहीं नोएडा, गाज़ियाबाद, गौत्तमबुद्ध नगर आदि इलाकों से भी लोग हिस्सा लेने आ रहे हैं।
https://cityandolannews.page/u2rG5T.html
महापंचायत को लेकर सोशल मीडिया पर भी मैसेज वायरल हो रहे हैं। वहीं मैसेज में ये भी कहा गया है कि सामाजिक एकजुटता दिखाने, आरोपियों को फांसी दिलाने और पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से ज्यादा से ज्यादा सहयोग दिलाने के लिए महापंचायत में पहुंचने को कहा गया है।
राजधानी दिल्ली के मोती नगर के बसई दारापुर में बेटी पर अभद्र टिप्पणी करने का विरोध करने पर 51 साल के ध्रुव राज त्यागी तथा उनके 19 वर्षीय बेटे अनमोल त्यागी की मोहम्मद आलम व उसके पिता जहांगीर खान आदि ने मिलकर निर्मम हत्या कर दी तथा पिता को बचाने आये 19 वर्षीय पुत्र अनमोल त्यागी को भी चाकुओं से बुरी तरह घायल किया जो icu में भर्ती है और मौत से लड़ रहा है |
https://cityandolannews.page/u5pDwJ.html
आरोपियों को शीघ्र फांसी की सजा दिलाने, इस निर्मम हत्या कांड का विरोध करने, प्रशासन एवं सरकार से पीड़ित परिवार को अधिक से अधिक सहयोग दिलाने, पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए एवं सामाजिक एकजुटता दिखाने के लिए।
https://cityandolannews.page/u5pDwJ.html
हालांकि पुलिस ने आरोपी के परिवार से कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की मां और बहन भी पकड़ी जा चुकी हैं। लेकिन घटना के विरोध में आज मोती नगर के दारापुर में एक महापंचायत बुलाई गई है।
0 टिप्पणियाँ