Ad Code

Responsive Advertisement

बेटे ने शराब के नशे में, अपने ही पिता को गोली मारी,हालत गंभीर,उसके बाद खुद को भी गोली से उड़ाया

बेटे ने शराब के नशे में, अपने ही पिता को गोली मारी,हालत गंभीर,उसके बाद खुद को भी गोली से उड़ाया



नोएडा । ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के दलेलगढ़ गांव बेटे ने बाप को मारी गोली दी है । पिता गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जानकारी के मुताबिक़,पिता को गोली मारने के बाद फिर बेटे ने खुद को भी मारी गोली ली, बेटे की मौके पर ही हुई मौत, इस घटना से दनकौर दलेलगढ़ गांव में सनसनी सी फ़ैल गयी ।


https://cityandolannews.page/xZhg7Q.html



घटना की जानकरी मिलते ही, मोके दनकौर थाने की पुलिस पहुंची,घटना स्थल से तमंचा बरामद किया साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया है , फ़िलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी, बेटे की मौत के बाद परिवार में मचा मातम सा छाया हुआ है ।


https://cityandolannews.page/xZhg7Q.html


बताया जा रहा है शराब के नशे में बेटे ने पहले बाप को गोली मारी फिर खुद को गोली मारी, मौके पर ही मौत, पिता को अस्पताल में भर्ती भर्ती कराया गया है ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।फिलहाल पुलिस परिवार वालों से पूछताछ कर रही है घटना की जांच में जुटी है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ