सपा (Samajwadi party ) ने वाराणसी से अपना उम्मीदवार बदला,बर्खास्त जवान तेज़ बहादुर यादव को दिया टिकट
नई दिल्ली | बनारस (वाराणसी) से खबर आ रही है, समाजवादी पार्टी ने अपना बनारस (वाराणसी ) से उम्मीदवार को बदल दिया है ।हरियाणा के रहने वाले तेज़ बहादुर यादव जोकि बीएसएफ(BSF) से बर्खास्त जवान को अब सपा से टिकट दे दिया गया है, अब सपा के उम्मीदवर होंगे। अब तेज बहादुर यादव (TEJ BAHADUR YADAV) पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ ताल ठोकेंगे। तेज बहादुर(TEJ BAHADUR YADAV) ने सोमवार को बनारस से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
https://cityandolannews.page/drfRh1.html
https://cityandolannews.page/BUFldI.html
तेज बहादुर ने मीडिया को बताया,'हम काशी विश्वनाथ के आशीर्वाद से नकली चौकीदार को हराना चाहते हैं, जो लोग फ़ौज पर राजनीति करते हैं हम उन्हें मात देना चाहते हैं। उन्होंने हमारी फ़ौज का नाम बदनाम कर दिया। जिससे जवानों के हौसले कमज़ोर पड़ गए हैं।
आपको बता दें, सपा से शालिनी यादव मोदी के खिलाफ पार्टी के सिंबल पर नामांकन दाखिल कर चुकी हैं। सोमवार को सपा ने तेज बहादुर यादव को अपना अधिकृत उम्मीदवार तब घोषित किया जब वह निर्दल के रूप में पर्चा दाखिल कर चुके थे।
0 टिप्पणियाँ