नोएडा फेस 3 थाने की पुलिस हत्थे चढ़ा शातिर स्नैचर, लूट का सामान बरामद
नोएडा | नोएडा फेस 3 थाने की पुलिस ने शातिर लूटेरा को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने कब्जे से लूटे हुए 3 मोबाईल फोन, लूट की घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल अपाचे व 1200 रूपये नगद बरामद किया है ।
https://cityandolannews.page/hBUUgY.html
पुलिस के मुताबिक़, शातिर लूटेरा अपने साथी के साथ राह चलते हुए लोगों को निशाना बनाता, उसके बाद लुटे हुए सामन को सस्ते दामों में बेच कर नशा व् मौज मस्ती करते । पुलिस को इनके गैंग के और भी साथियों की तलाश है । पुलिस ने लूट का सामान को भी शातिर लूटेरे के पास से बरामद किया है
https://cityandolannews.page/yDEUWj.html
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. राशिद पुत्र आरिफ नि0 जी 73 सीलमपुर थाना सीलमपुर दिल्ली।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 490/19 धारा 392/411 भादवि फेस 3 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर।
2. मु0अ0स0 412/19 धारा 392/411 भादवि फेेस 3 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी -ः
1. एक मो0सा0 अपाचे न0ं डीएल 12 एसजी 0187 ।
2. 03 मोबाईल फोन विभिन्न कम्पनियों के लूट/चोरी के।
3. 1200 रूपये नगद बरामद।
0 टिप्पणियाँ