Ad Code

Responsive Advertisement

गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण ने सेवानिवृत्ति पुलिसकर्मियों की विदाई

गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण ने सेवानिवृत्ति पुलिसकर्मियों की विदाई



नोएडा | यूपी पुलिस(UP POLICE) हमेशा अपने कार्य और जनता के सेवा में तत्पर रहती है। पुलिस की नौकरी करने के बाद एक समय ऐसा भी आता है जो आपको समय के साथ सेवानिवृत्ति होना पड़ता है । आज जिला गौतमबुद्ध नगर से कई पुलिस वाले सेवानिवृत्ति हो गए । गौतमबुद्ध नगर (GAUTAMBUDH NAGAR) के एसएसपी वैभव कृष्ण (SSP VAIBHAV KRISHNA)  ने सेवानिवृत हुए पुलिस कर्मियों की विदाई समारोह अच्छे से साथ ही सम्मान जनक तरीके से किया



गौतमबुद्ध नगर मीडिया सेल के मुताबिक़ प्रेस नोट जारी किया गया है --
आज दिनांक 30।04।2019 को जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस से 03 उप-निरीक्षक अपनी अधिवर्षता पूर्ण करने के उपरान्त तथा 04 उप-निरीक्षक ऐच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर सेवानिवृत हुये है। जिनका विदाई समारोह पुलिस आॅफिस सूरजपुर के सभागार में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किया गया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय, सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम महोदय व अन्य वरिष्ठ अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।



सेवानिवृत होने वाले अधिकारी:-
1। श्री सुरेन्द्र कुमार तोमर , उ0नि0 ना0पु0
2। श्री कश्मीर सिंह, उ0नि0ना0पु0
3। श्री कृष्णपाल सिंह, उ0नि0ना0पु0
4। श्री ओमवीर सिंह, उ0नि0ना0पु0
5। श्री रमेश कुमार, उ0नि0ना0पु0
6। श्री सन्तराम, उ0नि0ना0पु0
7। श्री श्यौराज सिह पंवार, उ0नि0ना0पु0


मीडिया सेल
गौतमबुद्धनगर पुलिस।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ