Ad Code

Responsive Advertisement

दूधवाला ने करोड़ो का बिज़नेस खड़ा किया,कैसे,इनकी प्लानिंग पढ़िए

 


दूधवाला ने करोड़ो का बिज़नेस खड़ा किया,कैसे,इनकी प्लानिंग पढ़िए 


कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता, कोई भी काम करों ईमानदारी के साथ तो हर काम मुमकिन है ।जी हाँ आज हम ऐसे दो दोस्तों की बायत कर रहे है जिन्होंने पूरी लगन के साथ काम किया और सफलता पाई ।आज हम आपके दैनिक जीवन से जुडी काम की बात कर रहे है ।आप हर रोज़ दूध, दही, अंडा, ब्रेड, मखन लातें होंगे ।जिसके कारण कभी आपका शिडूल बिगड़ जाता होगा। अगर आप घर में अकेले है या फिर बीमार है या फिर सही समय पर दूकान पर नहीं पहुंच पातें ।हम दूध खरीदतें है तो मन में विचार आता है दूध कैसा होगा या फिर दूध में कितनी मिलावट है ।वगैराह-वगैराह



आमतौर पर दूध डिलीवरी की पूरी कड़ी में मिलावट औऱ अस्वच्छता ही हमें देखने को मिलती है। इन समस्याओं का हल खोजा इब्राहिम अखबरी और आकाश अग्रवाल ने। इन दोनों दोस्तों ने मिलकर शुरूआत की दूधवाला डॉट कॉम की शुरुवात की जिसमें अपार सफलता पाई । एक निजी न्यूज़ चैनल में इन्होंने इंटरव्यू में बताया की हमने ३ साल पहले दूधवाला डॉट कॉम की शुरुवात करी ,जहाँ आपको एक क्लिक में दूध की सर्विस मिल जाएँगी कोई डिलीवरी चार्ज नहीं देना होगा ।


https://cityandolannews.page/PygyqO.html


शुरू करने से पहले ५ साल ग्राउंड वर्क किया


इनके मुताबिक़ इन्होने ने ५ साल ग्राउंड रिसर्च किया उसके बाद ही मन बनाया हमें दूध की सर्विस देनी चाहिए । आज के दौर में हर किसी की जरुरत है बिना इसके किसी के घर में काम नहीं चल सकता है ।किसी भी ब्रांड को सक्सेस के लिए ग्राउंड वर्क बहुत जरूरी है। दूधवाला शुरू करने से पहले 5 साल की रिसर्च की गई। शुरुआत में फाउंडर को इसका स्केल नहीं समझ आया । लेकिन किसानों, प्रोड्यूसर डिस्ट्रीब्यूशन चैनल से बातचीत के बाद पता चला कि इसका स्कोप बहुत है और इसके लिए सही डिस्ट्रीब्यूशन चैनल का होना बहुत जरूरी है।



https://cityandolannews.page/zHp-aW.html


इनका लक्ष्य 100 शहरों तक पहुंचने का है


फाउंडर्स का मानना है कि प्रोड्यूसर्स और मैन्यूफैक्चरर के लिए सबसे बड़ा चैलेंज है अपने प्रोडक्ट को कंज्यूमर तक पहुंचाना। दूधवाला टेक्नोलॉजी के जरिए सप्लाइ चेन का बढ़िया इस्तेमाल करता है। प्रोड्यूसर को कन्ज्यूमर तक पहुंचाने की सारी चुनौतियां को पार करता दूधवाला फिलहाल 3 शहरों पुणे, हैदराबाद और बंगलुरू अपने पांव जमा चुका है। इनका लक्ष्य है 100 शहरों तक पहुंचने का। सप्लाइ चेन का कॉस्ट इफेक्टिव तरीके से इस्तेमाल ही दूधवाला का मॉडल है।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ