दिल्ली के चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन से सीआरपीएफ(CRPF) के वर्दी में संदिग्ध गिरफ्तार,पूछ ताछ जारी
नई दिल्ली। केंद्रीय आद्यौगिक बल ने दिल्ली के चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के अंदर से एक संदिग्ध को पकड़ा है। जिसने CRPF की वर्दी पहन रखी थी। पकड़े गए शख्स ने खुद का नाम नदीम खान और शामली का रहने वाला बताया। शख्स के पास से तलाशी के दौरान दो आधार कार्ड और एक मोबाईल फोन बरामद किया गया है। आधार कार्ड में अलग-अलग जन्मतिथि लिखी हुई है, पिता का नाम भी अलग है।
https://cityandolannews.page/NygQCv.html
https://cityandolannews.page/ksUxV_.html
पूछताछ में शख्स दावा कर रहा था कि वो CRPF में ट्रेनी है और श्रीनगर में उसकी ट्रेनिंग चल रही है। उसने यह भी कहा कि अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए शामली आया था। लेकिन जांच में पता चला की उसके माता पिता एकदम ठीक हैं। वही यह शख्स श्रीनगर में ट्रेंनिग भी नहीं कर रहा है।
https://cityandolannews.page/ksUxV_.html
इस शख्स के पास से दो आधार कार्ड मिले हैं। जिसमें अलग-अलग जन्म तारीख लिखी हुई है। इस शख्स को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही है |
0 टिप्पणियाँ