Ad Code

Responsive Advertisement

डा. महेश शर्मा ने सिकन्दराबाद विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क किया

डा. महेश शर्मा ने सिकन्दराबाद विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क किया


आज दिनांक 01 अप्रैल 2019 को केंद्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्ध नगर लोक सभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी डा. महेश शर्मा ने कहा कि एक परिवार की चार पीढ़ियाँ गरीबी हटाने का नारा दे रही हैं, लेकिन इसके लिए कुछ किया नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का झूठ बड़ा सीजनल होता है। जैसे पतंग और पटाखे का सीजन आता है, उसी प्रकार इनके नेता झूठ बदलते रहते हैं और उनका इकोसिस्टम इसे फैलाता रहता है। कभी असहिष्णुता तो कभी आरक्षण खत्म करने जैसा झूठ फैलाया जाता है। उक्त विचार डा. महेश शर्मा जी ने आज सिकन्दराबाद विधानसभा क्षेत्र में चुनावी दौरे के दौरान व्यक्त किए।




उन्होंने कहा कि पहली बार देश में डॉ. भीमराव अम्बेडकर का सबसे अधिक सम्मान मोदी सरकार ने किया है। मोदी सरकार ने ही ओबीसी कमीशन बनाकर, उसको संवैधानिक दर्जा दिया। समान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ भी मोदी सरकार ने दिया। उन्होंने कहा कि झूठ की उम्र ज्यादा नहीं होती है। इनके झूठ का जवाब आसान है। सिर्फ सच बताते चलो। सच की ताकत इतनी होती है कि झूठ कभी नहीं टिक पायेगा।



उन्होंने कहा कि कुछ लोग ये मानकर के बैठे हैं कि ये देश, ये सरकार, ये राजघराना इनकी पैतृक संपत्ति है। पीढ़ी दर पीढ़ी इन्हें ही मिलना चाहिए और एक चायवाला प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठ गया, ये पचा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनकी लूट बंद कर दी गई है, इसी वजह से ये लोग बौखला गए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक देश में करीब 8 करोड़ लोग ऐसे पाए गए हैं जो फर्जी तरीके से सरकारी लाभ पा रहे थे। इन 8 करोड़ लोगों का कोई वजूद ही नहीं था। पहले करीब एक लाख करोड़ रुपया इसी में चोरी होता था। अब बिचौलिए खत्म कर दिए गए हैं, सरकारी रकम सीधे लाभार्थियों के खातों में जाती है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए डीबीटी का मतलब ‘डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर’ है जबकि उनके लिए डीबीटी का मतलब ‘डायरेक्ट बिचौलिया ट्रांसफर’ था।
डा. महेश शर्मा ने सिकन्दराबाद विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क किया और सरकार द्वारा चलाई गयी अनेकों योजनाओं में से एक स्वच्छ भारत के तहत निर्मित घरेलू शौचालयों की संख्या (ग्रामीण+शहरी) 9 करोड़ 38 लाख से ज्यादा है। इससे लोगों के जीवन में आ रहे बदलाव को देखकर उन्होंने संतोष महसूस किया। उन्होंने बताया कि सिकन्दराबाद विधानसभा क्षेत्र में सांसद निधि द्वारा कई लाखों रुपये की राशि से अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों को किया गया है।



डा. महेश शर्मा ने आज सिकन्दराबाद विधानसभा क्षेत्र के सुखलालपुर-जाट चौक, भटपुरा, बैनीपुर, भटौना, कायस्थवाडा, सलेमपुर रोड चौक, चौधरीवाडा, हीरा कालोनी और पक्का बाग में जनसभा करके लोगों से मिलकर शत् प्रतिशत मतदान करने की अपील की। डा. महेश शर्मा जी ने गुलावटी नगर में पदयात्रा कर लोगों से भेट की। चुनावी दौरे के दौरान डा. महेश शर्मा जी को क्षेत्रवासियों ने तिलक व चंदन लगाया और फूलमाला से जोरदार स्वागत किया गया।



उन्होंने लोगों से एक बार फिर मोदी सरकार को चुनने की अपील की।दौरे के दौरान सिकन्दराबाद की विधायिका श्रीमती विमला सोलंकी, सिकन्दराबाद विधानसभा के सांसद प्रतिनिधि श्री सुरेश चंद्र शर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री बलबीर भाटी, श्री मनीष भाटी, श्री राकेश तेवतिया, श्री हरेंद्र सिंह चौधरी, चौधरी गंभीर सिंह, श्री किरण पाल सिंह, श्री नरेंद्र यादव, श्री सतपाल प्रधान, श्री धर्मी प्रधान, श्रीमती विनिता राणा, श्री राहुल यादव, श्री रामभूल तोमर, श्री सुभाष शर्मा, श्री कृष्ण प्रमुख, श्री सुंदर सिंह, श्री नरेंद्र तेवतिया, श्रीमती सारिका शर्मा, श्री अनुज प्रधान, श्री दीक्षित सिंह, श्री विनोद खटीक (जिला पंचायत सदस्य), श्री राम कुमार कौशिक, श्री विपिन तेपतिया, श्री राजेश अग्रवाल, श्री राजेश गुप्ता, श्री गणेश चंद्र जैन, श्री रामकुमार कौशिक, श्री कुलदीप सिंघल, श्री राजकुमार फौजी, श्री मोहित जैन, श्री दीपक दुल्हेरा, श्री विजय प्रताप सिंह सोलंकी, श्री हरिओम डागर, श्री योगेश प्रधान, श्री प्रदीप पहलवान, श्री बालचंद्र गुप्ता, श्री दिनेश चौहान, श्री प्रदीप शर्मा और अन्य प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ