Ad Code

Responsive Advertisement

चुनाव आयोग ने क्यों किया बैन, योगी आदित्यनाथ और मायावती को चुनाव प्रचार करने के लिए, जानें

चुनाव आयोग ने क्यों किया बैन, योगी आदित्यनाथ और मायावती को चुनाव प्रचार करने के लिए, जानें


लोकसभा चुनावको जीतने के लिए हर पार्टी ने ताकत झोंक रखी है। हर राजनीतिक पार्टी चाहती है उनके उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा जीतें और सीट हासिल करें ।मगर कुछ नेताओं ने अभद्रा टिप्पणी करने से पीछे भी नहीं हट रहें है ।इसी बीच खबर आ रही है कि चुनाव आयोग ने अपना डंडा चला दिया है । चुनाव आयोग ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बसपा सुप्रीमो मायावती को रोड शो और चुनावी रैली करने से बैन कर दिया है ।चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ को ७२ घंटे और मायावती को ४८ घंटे के लिए बैन कर दिया है ।चुनाव आयोग का बैन १६ अप्रैल कि सुबह से चालू होगा ।


https://cityandolannews.page/OImJZc.html



जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग ने यह बैन आपत्ति जनक बयानों के जरिए आचार सहिंता का उलंघन करने के लिए लगाया गया है ।चुनाव आयोग ने मायावती और योगी आदित्यनाथ को अचार सहिंता का उलंघन करने के लिए दोषी पाया गया है ।


https://cityandolannews.page/LsfWlo.html


इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रचार के दौरान बसपा प्रमुख मायावती और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कथित रूप से विद्वेष फैलाने वाले भाषणों का सोमवार को संज्ञान लिया और निर्वाचन आयोग से जानना चाहा कि उसने इनके खिलाफ अभ्री तक क्या कार्रवाई की है. प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के नेतृत्व वाली पीठ ने चुनाव प्रचार के दौरान जाति एवं धर्म को आधार बना कर विद्वेष फैलाने वाले वाले भाषणों निबटने के लिये आयोग के पास सीमित अधिकार होने के कथन से सहमति जताते हुये निर्वाचन आयोग के एक प्रतिनिधि को मंगलवार को तलब किया है. 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ