अखिलेश यादव ने नामांकन भरा, कहा- 'वो चायवाले हैं तो हम भी दूधवाले हैं'
आजमगढ | 2019 लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (SAPA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव(AKHILESH YADAV) ने आज आजमगढ लोकसभा सीट से अपना नामांकन भर दिया है। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी (BSP) नेता सतीश चंद्र मिश्रा भी उनके साथ मौजूद थे। इसके बाद अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी सरकार और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला।
https://cityandolannews.page/o-kGyJ.html
अखिलेश यादव ने कहा है कि जितने भी काम हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश में किए थे, वो सारे काम योगी सरकार ने बिगाड़ दिए हैं। नामांकन के बाद चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने मोदी सरकार और योगी सरकार पर जनकर निशाना साधा। अखिलेश यादव (AKHILESH YADAV) ने कहा कि साल 2014 में आप लोगों ने चायवालों पर विश्वास किया था, लेकिन चाय अच्छी नहीं बनी, क्योंकि बिना दूध के चाय अच्छी नहीं बनती है। "वो चायवाले हैं तो हम भी दूधवाले हैं " हमारे बिना कुछ नहीं हो सकता है।
https://cityandolannews.page/T25JuL.html
नामांकन (NOMINATION) दाखिल करने के बाद अखिलेश ने कहा कि पहले और दूसरे चरण में गठबंधन के पक्ष में वोटों की बारिश हो रही है। सातवां चरण आते-आते कितने वोटों की बारिश होगी यह अंदाजा लगाना मुश्किल है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी को केवल पांच नहीं बल्कि सात सालों का हिसाब देना होगा।
https://cityandolannews.page/-PTCKZ.html
सपा अध्यक्ष ने कहा, 'ये चुनाव चौकीदार और ठोकीदार हटाने का है। हमारे बाबा मुख्यमंत्री जो ठोकीदार है उन्होंने कहा कि ठोको नीति से काम करो। पुलिस को ये नहीं समझ में आया कि किसको ठोकना है। पुलिस ने कभी जनता को ठोक दिया। कभी जनता को मौका मिला तो जनता ने पुलिस को ठोक दिया। इतना ही नहीं हमारे सांसद विधायक भी समझ गए कि ठोको नीति से काम करना है।'
0 टिप्पणियाँ