1 करोड 16 लाख बकाया, आरिस इन्फ्राट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का ऑफिस सील किया गया
नोएडा । जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर आज तहसीलदार सदर राकेश जयंत एवं नायब तहसीलदार आरती यादव के द्वारा राजस्व वसूली में बड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए आरिस इन्फ्राट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड पर रेरा की 1 करोड़ 16 लाख बकाया होने के सापेक्ष कंपनी का ऑफिस सील कर दिया गया है।
https://cityandolannews.page/tBhq5O.html
https://cityandolannews.page/E2O-Yx.html
ज्ञातव्य हो कि जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा बड़े स्तर पर वसूली का अभियान संचालित किया जा रहा है। तहसीलदार राकेश जयंत ने जानकारी देते हुए बताया कि बकायेदारों के विरुद्ध वसूली का अभियान निरंतर रूप से जारी है और जिन बकायेदारों के द्वारा वसूली की धनराशि जमा नहीं कराई जाएगी उनके विरुद्ध इसी प्रकार की वसूली में कठोरतम कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ