Ad Code

Responsive Advertisement

होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने कई स्थानों पर छापेमारी की कई प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी

 


होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने  कई स्थानों पर छापेमारी की कई प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी


शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी गौतम बुध नगर बी एन सिंह के निर्देश पर होली के  अवसर पर जनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थों की उपलब्धता हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा प्रतिष्ठानों की सघन चेकिंग की जा रही है। इस क्रम में शमशुन नेहा खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सेक्टर 63 नोएडा स्थित छिजारसी में मिठाई विक्रेताओं की प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया | 



 


https://cityandolannews.page/9uQVGV.html


श्री बालाजी स्वीट्स का निरीक्षण कर स्वच्छता ना पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। मौके पर स्थित लगभग 15 किलोग्राम गुलाब जामुन को नष्ट कराया गया। इसके पश्चात पंडित स्वीट्स का निरीक्षण कर मिठाई पर मक्खियां पाए जाने के कारण नोटिस जारी किया गया और लगभग 5 किलो मिठाई को नष्ट कराया गया। इसके पश्चात शर्मा स्वीट्स का निरीक्षण कर स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए तथा मिठाइयों के उचित रखरखाव न करने के कारण नोटिस जारी किया गया। विभागीय  अधिकारियों द्वारा उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी के निर्देशन में होली के पर्व तक प्रतिष्ठानों की सघन चेकिंग की जाएगी।


 


यह जानकारी जिला अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग संजय शर्मा के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर यह अभियान आगामी 19 मार्च तक संचालित किया जाएगा, ताकि जनपद वासियों को रंगीन मिलावटी खाद्य सामग्रियों से बचाया जा सके। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ