ग्रेटर नॉएडा में 10 रुपए महंगी बियर देने पर सेल्स मैन को बदमाशों ने मारी गोली
ग्रेटर नॉएडा के कासना थाना क्षेत्र के ऐच्छर मार्केट में स्थित शराब की दुकान में शराब बेचने वाले युवक को बदमाशों ने गोली मारी।पुलिस की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची , घायल सेल्स मैन को अस्पताल में ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।जानकारी के अनुसार मूलरूप से गुलावठी के श्योदानपुर गांव निवासी कुलदीप नागर (25) ऐच्छर मार्केट में स्थित शराब के ठेके पर बतौर सेल्समैन का काम करता था। बुधवार देर रात लगभग 11:00 बजे कुलदीप ठेके पर मौजूद था।
जानकारी के अनुसार दो युवक शराब की दुकान में बीयर लेने पहुंचे सेल्स मैन ने १० रुपए महंगी बीयर दी जिससे युवक की सेल्स मैन से बहस हो गई, तभी युवकों ने बन्दुक से गोली मार दी और मौके से फरार हो गए ।इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तब तक बदमाश फरार हो चुके थे पुलिस ने घायल सेल्स मैन को इलाज़ के लिए भर्ती करने पहुंची तो डॉक्टरन ने मृत घोषित कर दिया ।
https://cityandolannews.page/o_ySak.html
पुलिस के मुताबिक,कुलदीप को चार गोलियां लगी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। आरोपी कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ ग्रेटर नोएडा प्रथम घटना स्थल पर पहुंच गए। उनका कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस आस पास के घटना वाली जगह की सीसीटीवी खंगालने में लगी है ।
0 टिप्पणियाँ