दिल्ली में आप पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच हो सकता है गठबंधन !
लोकसभ सभा चुनाव नजदीक आ चुके है हर एक पार्टी अपना-अपना फार्मूला तैयार करने में जुट गया है।राजनीतिक पार्टियां गठबंधन करने सभी पीछे नहीं हट रही है।सूत्रों से जानकारी मिल रही है दिल्ली में आप पार्टी और कांग्रेस पार्टी गठबंधन कर सकती है। दिल्ली कांग्रेस की नेता शीला दीक्षित के घर कांग्रेस की मीटिंग चल रही थी।हालांकि, सीट बंटवारे को लेकर अभी दोनों दलों के बीच दो फॉर्मूले पर बात हो रही है, लेकिन अभी तक कुछ भी तय नहीं हो पाया है।राजनीतिक विश्लेषण का कहना है कि अगर दोनों पार्टी का गठबंधन हो जाता है तो बीजेपी को भारी पड़ सकता है ।
आपको बता दें कि हाल ही में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी की अध्यक्ष नियुक्त हुईं दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने आम आदमी पार्टी के साथ किसी भी तरह के गठबंधन से साफ इनकार कर दिया था। शीला दीक्षित का कहना था कि कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है। हालांकि, अब उन्होंने पार्टी हाई कमान के रणनीति के मुताबिक काम करना शुरू कर दिया है।
सूत्रों के हवाले से ये कहा जा रहा है कि अधिकतर नेता गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं। हालांकि, उनका ये भी कहना है कि इस बारे में पार्टी नेतृत्व का जो भी आदेश होगा, वह उन्हें स्वीकार होगा।
0 टिप्पणियाँ