Ad Code

Responsive Advertisement

वंदे भारत एक्सप्रेस के एक बार फिर खिड़की के शीशे टूटे ,पथराव के कारण

वंदे भारत एक्सप्रेस के एक बार फिर खिड़की के शीशे टूटे ,पथराव के कारण


देश के सबसे तेज़ ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के शीशे तोड़ गए है ।वाराणसी से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस एक अन्य ट्रेन पर हो रहे पथराव की चपेट में आ गई, जिससे उसके ड्राइवर की मुख्य खिड़की सहित कुछ अन्य खिड़कियों को नुकसान पहुंचा। इससे पहले भी इस ट्रेन को लोगों ने निशाना बनाया था। लेकिन, इस बार मामला कुछ अलग है।


https://cityandolannews.page/sbzF-R.html



उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अछाला में साथ वाली लाइन से गुजर रही डिब्रूगढ़ राजधानी से एक मवेशी कुचल गया और इससे नाराज लोगों ने उसपर पत्थराव किया जिससे वंदे भारत एक्सप्रेस भी इसकी चपेट में आ गया।


सीपीआरओ ने कहा, ‘‘पत्थर के टुकड़े ड्राइवर की विंडस्क्रीन और कोच संख्या सी4, सी6, सी7, सी8 और सी13 के बाहरी सीसे और सी12 के दो सीसे के पैनलों पर लगे। इससे क्षति हुई है।’’


बयान के अनुसार, ट्रेन में मौजूद तकनीकी कर्मचारियों ने क्षति का आकलन किया और पाया कि ट्रेन अपनी आगे की यात्रा के लिए बिलकुल ठीक है। उसमें कहा गया है, ‘‘ऐसे में ट्रेन ने अपने गंतव्य के लिए सामान्य गति से यात्रा जारी रखी। ट्रेन अपने गंतव्य नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रात 11 बजकर पांच मिनट पर पहुंची।’’


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ