Ad Code

Responsive Advertisement

सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ( भारत ) द्वारा यशदीप पब्लिक स्कूल में दंत चिकित्सा शिविर लगा

सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ( भारत ) द्वारा यशदीप पब्लिक स्कूल में दंत चिकित्सा शिविर लगा




सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ( भारत ) द्वारा मेघा मेडिकेयर सेंटर के सहयोग से ग्रेटर नोएडा के हबीबपुर स्थित यशदीप पब्लिक स्कूल में दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया । शिविर में आये दंत चिकित्सक डा आशिष कुमार ने बताया कि बच्चों के दांतो की देखभाल करना बेहद ज़रूरी है क्योंकि बच्चों को क्या खाना है क्या पीना है इसका ज्ञान नही होता और दिन भर कुछ ना कुछ खाते रहते है। जिससे उनके दांतो में कीड़ें लग जाते है जो दांतो को नुकसान पहुंचाते है। इसलिए दांतो की नियमित सफाई आवशयक है ।



शिविर में उपस्थित संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने शिविर में आये बच्चों के पेरेंट्स को बच्चों के लिये पौष्टिक खानपान के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी । शिविर में डा संदीप तिवारी , माजिद सत्तार , फखरूद्दीन , सूर्यभान यादव , पूजा , वंदना , शीतल भाटी , आभा दुबे प्रीति और अमीता सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ