Ad Code

Responsive Advertisement

नोएडा एसटीएफ की यूनिट ने सुंदर/अनिल भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य को पकड़ा


नोएडा एसटीएफ की यूनिट ने सुंदर/अनिल भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य को पकड़ा


नोएडा एसटीएफ की यूनिट ने आज बड़ी कामियाबी हासिल की है।ओप्पो कम्पनी के गार्ड को गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर देने की घटना में वांछित चल रहे दो आरोपी को मोहित, खानपुर , थाना एकोटेक 1 व रोहित, घनघोला,थाना ग्रेटर नॉएडा को थाना एकोटेक 1 क्षेत्र से गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है।इन दोनों पर १०-१० हज़ार का इनाम घोषित है ।



एसटीएफ के मुताबिक,ये दोनो सुंदर/अनिल भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य है और दोनो सुंदर भाटी के नाम पर धमकाकर स्क्रैप , बिल्डिंग मटीरीयल्ज़, ट्रांसपोर्ट, पानी की सप्लाई के ठेके लेने का भी काम करते है जिसका आर्थिक लाभ सुंदर भाटी-अनिल भाटी को भी मिल रहा था।मोहित पूर्व में थाना 20 से डीएनडी टोल पर दबाव बनाकर ट्रक पास कराने को लेकर टोल कर्मियों पर गोली चलाने के मुक़दमे में जेल जा चुका है।


ये दोनो एम के ट्रेडर्ज़ के नाम से कम्पनी बनाकर दबाव बनाकर कुछ कंपनियों में पानी की सप्लाई कर रहे थे । इस कम्पनी के अकाउंट का पता लगाकर स्थानीय पुलिस की मदद से लगभग 12।5 लाख रुपये फ़्रीज़ किए जा चुके है। उल्लेखनीय है कि इनके पानी के अवैध प्लाण्ट के ख़िलाफ़ सीज़र की विधिक कार्यवाही पूर्व में हो चुकी है।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ