गोरे रंग की चाहत में न ख़राब करें चेहरा,क्रीम से नहीं होता है चमत्कारी !
सांवले सलोने चेहरे को अगर किसी फेयरनेस क्रीम से गोरा बनाने की पहल में जुटे हैं तो इस खबर को गंभीरता से लेने की जरूरत है। विशेषज्ञों ने दावा किया है कि संसार में अबतक कोई ऐसी क्रीम नहीं बनी है, जिससे सांवली या काली त्वचा को गोरा बनाया जा सके लेकिन फेयरनेस क्रीम के जरिए गोरा बनाने का कारोबार जरूर अपने पूरे शबाब पर है। आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि बजार में इस समय करीब 500 तरह की दवाएं और क्रीम बेची जा रही हैं, जिनका कारोबार अरबों रुपए में किया जा रहा है।
गोरा होने की चाहत लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रही है। लोग बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवा विक्रेताओं से क्रीम या दवा ले रहे हैं और दिन में कई बार इसका बेहिचक इस्तेमाल भी कर रहे हैं। हैरानी और सावधानी की बात यह है कि इन फेयरनेस क्रीमों में स्टेरॉयड जैसे घातक रसायनयुक्त तत्वों की मौजूदगी होती है। जिससे न केवल त्वचा पतली हो रही है बल्कि लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ रहा है।
डॉ. देवराज के मुताबिक 63 दिन में देश भर के 50 से ज्यादा शहरों में करीब 12 हजार किलोमीटर की स्वस्थ्य त्वचा स्वस्थ्य भारत यात्रा कर तीन लाख लोगों से सीधे तौर पर मुलाकात करने के बाद दिल्ली पहुंचे त्वचा विशेषज्ञ इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं और संबंधित जानकारी को सार्वजनिक कर लोगों को जागरूक करने की पहल में लगातार जुटे हैं।
0 टिप्पणियाँ