Ad Code

Responsive Advertisement

अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध जिला प्रशासन सख्त, 03 और भू- माफियाओं पर लगाया गया गैंगस्टर।

अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध जिला प्रशासन सख्त, 03 और भू- माफियाओं पर लगाया गया गैंगस्टर।


जनपद में अपराध नियंत्रण करने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के द्वारा निरंतर रूप से व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। इसी श्रंखला में जनपद के 03 भू-माफियाओं पर गेंगस्टर लगाया गया है। सम्बन्धित भू- माफियाओं के द्वारा भोली भाॅली जनता को बहला फुसलाकर अपने झाॅसे मे लेकर लोक लुभावने प्रलोभन देकर जमीन/प्लाॅट के फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी कर अपने नाम कराना है जो जमीन/प्लाॅट के फर्जी दस्तावेज तैयार करके उसकोे विक्रय कर अवैध रूप से धन अर्जित कर अपने भौतिक सुख सुविधा एवं ऐशोआराम के लिए आर्थिक लाभ अर्जित करते है। इनके विरूद्ध एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न थानों पर अभियोग पंजीकृत है अभियुक्त का जनता में भय एवं आतंक व्याप्त है और इन लोगों का यह मुख्य धंधा है इसी क्रम में इनके ऊपर गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी है।



जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर अमन सियाल, विनीत सियाल, अमित सियाल पुत्र विजय कुमार सियाल नि0 मैसर्स लोरेट एण्ड बैनन मैनेजमेन्ट कन्सलटेन्ट लिमिटेड 824 उद्योग विहार फेस-5 गुडगाॅव हरियाणा पर गैंगस्टर लगाया गया है।


 


https://cityandolannews.page/I68a6P.html
जिला मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में बताया कि जनपद में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध निरंतर रूप से कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। अतः भविष्य में यह कार्यवाही प्रस्तावित रहेगी और जो माफिया/अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं उन पर गुंडा एक्ट एवम गैंगस्टर तथा जिला बदर करने की कार्यवाही करने के साथ-साथ अन्य सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ