Ad Code

Responsive Advertisement

2025 तक जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचेगी मेट्रो

2025 तक जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचेगी मेट्रो 


 


जेवर एयरपोर्ट को बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए एयरपोर्ट तक मेट्रो ले जाने की दिशा में प्रयास तेज हो गए हैं। डीएमआरसी ने जेवर तक मेट्रो रेल चलाने की डीपीआर (विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट) प्राधिकरण को सौंप दी है।



 


रिपोर्ट के अनुसार साल 2020 से इस परियोजना पर काम शुरू होगा तथा 2025 तक मेट्रो रेल जेवर एयरपोर्ट टर्मिनल तक पहुंच जाएगी। लगभग 35 किमीटर लम्बे इस रूट पर परी चौक से लेकर जेवर एयरपोर्ट टर्मिनल तक कुल 25 स्टेशन बनाए जाएंगे। परियोजना के निर्माण पर कुल 5708 करोड़ रुपए की लागत आएगी।



बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद रिपोर्ट को उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉपोरेशन के पास भेजा जाएगा। जिसके बाद परियोजना पर खर्च होने वाली धनराशि को जुटाने की संभावनाओं पर भी विचार किया जाएगा। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह के अनुसार जेवर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट टर्मिनल के लिए मेट्रो ग्रेटर नोएडा के परी चौक से पहुंचेगी।


 


मेट्रो का 35. 64 किमी लम्बा यह रूट ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क दो से यमुना एक्सप्रेस-वे के समानांतर ग्रीन बेल्ट पर मेट्रो का ट्रैक एलिवेटेड होगा। जेवर के नंगला हुकुम सिंह स्टेशन से मेट्रो भूमिगत हो जाएगी। एयरपोर्ट टर्मिनल स्टेशन भूमिगत होगा।


 


मेट्रो के निर्माण पर 5708 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसमें 4951 करोड़ रुपये निर्माण लागत है। इसमें भूमि की कीमत को शामिल नहीं है। ग्रीन बेल्ट पर मेट्रो के निर्माण से भूमि के लिए अतिरिक्त धनराशि खर्च नहीं करनी पड़ेगा।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ