Ad Code

Responsive Advertisement

उतर प्रदेश के कई शहरों में डॉक्टर के आवास सहित अस्पतालों में आयकर विभाग के छापे..

 


उतर प्रदेश के कई शहरों में डॉक्टर के आवास सहित अस्पतालों में आयकर विभाग के छापे..


आज उत्तर प्रदेश में अलग अलग जिलों में कई नामी अस्पताल में सुबह से आयकर विभाग कि छापे मारी चल रही है.इसमें कई जगह डॉक्टरों के आवास पर आयकर विभाग के छापे मारे जा रहे है .ये छापे मारी लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, हापुड़ ,नॉएडा जैसे शहरों में मारी जा रही है.आयकर विभाग  की टीम कई दस्तावेजों को खंगालने में लगी है. आयकर विभाग कई अहम खुलासे भी कर सकता है .


 


आपको बता दें,आयकर विभाग ने यूपी के डॉक्टरों पर इतनी बड़ी संख्या में और एक साथ इतनी बड़ी कार्रवाई पहली बार की है। इन सभी डॉक्टरों के निजी नर्सिंग होम और अस्पताल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,अस्पतालों के के मालिक या डॉक्टरों ने कई करोड़ रुपए तो कमाएं मगर इनका भुगतान टैक्स के रूप में नहीं किया है.


 


सूत्रों से मिली जानकारी से ये खबर आ रही है कि शुरुआती जांच में ही कई डॉक्टरों के यहां से करोड़ों रुपये टैक्स हेराफेरी के मामले सामने आने लगे हैं। वहीं कई डॉक्टरों के पास बेनामी संपत्तियों के डीड कागजात आदि भी बरामद हुए हैं। इनकी पड़ताल की जा रही है। आयकर विभाग की पड़ताल अब भी जारी है


 


 


 


 


ये छापे लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, हापुड़ जैसे शहरों में आयकर टीमों ने मारे गए हैं। टीम यहां दस्तावेजों को लगातर खंगाल रही है। सूत्रों का कहना है कि इन हॉस्पिटल ने करोड़ों रुपए कमाए हैं, लेकिन टैक्स भुगतान नहीं किया है।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ