Ad Code

Responsive Advertisement

तेंदुआ जैसा जानवर दिखने से लोगों में खौफ


तेंदुआ जैसा जानवर दिखने से लोगों में खौफ, सोशल मीडिया पर वाइरल हो रही फोटो और वीडियो


 


ग्रेटर नॉएडा के वेस्ट में इस समय दहसत का माहौल बना हुआ है वेस्ट स्तिथ स्टेलर जीवन सोसाइटी के आस पास बुधवार को करीब 10 :30 बजे एक तेंदुआ देखा गया है इसकी काफी चर्चा सोशल मीडिया और मीडिया में हो रही है.खबरों की माने तो ग्रेनो वेस्ट में किसी ने कार चलाते वक़्त फोटो खींची थी ये फोटो और वीडियो जमकर वाइरल हो रही है.


Read news :दुरंतो एक्सप्रेस में लूट पाट



दरअसल ग्रेनो वेस्ट के सूरजपुर में वेटलैंड का बहुत बड़ा क्षेत्र है ये ज्यादा तर घनों जंगलों की तरह है ज्यादा तर यहाँ बड़े बड़े पेड से इलाका घिरा हुआ है ये क्षेत्र दादरी के इलकों में भी आता है जहाँ पर अंदर तालाब भी है जहाँ पर देश-विदेश की पक्षी भी आती है पक्षियों के आलावा यहाँ पर हिरण, जंगली कुत्ते, जंगली बिल्ली, अजगर, सांप ,नील गाय ,इनके आलावा कई तरह के जानवर भी रहते है.


 


 


कई बार लोग यहाँ पर पक्षी देखने के लिए लोग आते है यह पूरा इलाका वेट लैंड है इसके आस -पास जीटी रोड, रेलवे लाइन एंटीपीसी भी है जिसका क्षेत्र फल काफी लम्बा है साथ ही वन क्षेत्र का हिस्सा भी आता है पिछले साल भी यहाँ तेंदुआ देखा गया था. इस जंगल के आस पास जिला प्रशासन देर रात में यहाँ घूमने के लिए रोक लगा रखी है


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ