Ad Code

Responsive Advertisement

स्वस्थ भारत यात्रा...


स्वस्थ भारत यात्रा...


खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा आयोजित स्वस्थ भारत यात्रा के अंतर्गत गौतम बुध नगर की पांच दिवसीय रथ यात्रा संपन्न एफएसएसएआई द्वारा भारतवर्ष में आयोजित साइक्लोथोंन के अंतर्गत ट्रेक सिक्स जो 16 अक्टूबर 2018 को अगरतला से प्रारंभ हुआ था और 23 जनवरी को जनपद गौतम बुध नगर में दादरी होते हुए पहुंचा था l प्रथम दिन 23 जनवरी को यात्रा में सम्मिलित साइकिलिस्ट एवं अधिकारियों का स्वागत किया गया l इसके पश्चात मोहन कुंज में व्यापार मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यापारी गण को खाद्य पदार्थों में जांच के तरीके एवं स्वस्थ खाद्य पदार्थों के बारे में बताया गया l दिनांक 24 जनवरी को प्रभात फेरी का आयोजन डीपीएस स्कूल गामा टू से प्रारंभ कर प्रज्ञान स्कूल ग्रेटर नोएडा पर समाप्त हुआ l



 


रैली में विभिन्न स्कूलों के लगभग 700 छात्र-छात्राएं एवं व्यापारी गण उपस्थित थे l दिनांक 25 जनवरी को जगत फॉर्म एवं तुगलपुर मार्केट में वीडियो वैन एवं मोबाइल फूड लैब द्वारा जानकारी देकर स्थानीय लोगों के खाद्य पदार्थों को चेक किया गया l दिनांक 26 जनवरी को झंडारोहण के पश्चात गौर सिटी 2 गैलेरिया मार्केट में तथा सिटी पार्क ग्रेटर नोएडा में जन जागरूकता का कार्यक्रम किया गया l



आज दिनांक 27 जनवरी को इस रैली के अंतिम चरण में प्रातः 10:00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से साइकिल रैली निकाली गई जो कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर एक्सपो मार्ट तक निकाली गई l इस रैली में विभिन्न स्कूलों और स्वैच्छिक संगठनों के लगभग 43 साइकिलिस्ट उपस्थित थे l इसके पश्चात सभी लोग मयूर विहार ईस्ट दिल्ली पर पहुंचे जहां पर सभी साइकिलिस्ट का स्वागत किया गया l अब यह यात्रा 28 तारीख को कनॉट प्लेस दिल्ली में संपूर्ण होगी l इस यात्रा के द्वारा जनपद में आम जनमानस को स्वस्थ खाद्य पदार्थों के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया l


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ