Ad Code

Responsive Advertisement

सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था का सराहनीय कार्य

सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था का सराहनीय कार्य



सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ( भारत ) द्वारा जनपद गौतमबुद्धनगर के जमशेदपुरा- जारचा स्थित प्राथमिक - जूनियर हाई स्कूल में नारी चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया । चौपाल में बच्चों के अभिभावकों ने हिस्सा लिया । चौपाल कार्यक्रम में बोलते हुए संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने बताया कि नारी चौपाल लगाने का उद्देश्य जनपद के शहर और गांवों में रहने वाली महिलाओ और बच्चियों तक पहुँचना है जिसके द्वारा नारी समस्याओं को जानकर प्रशासन तक उनकी आवाज़ को पहुँचाना है ।



 


चौपाल में महिलाओं ने बताया कि गांव में चिकित्सा शिविर , पैँशन शिविर आदि लगाये जाने की आवश्यकता है । इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती दिशा ने उपस्थित महिलाओं को बेटा - बेटी में भेदभाव ना कर दोनो को समान रुप से शिक्षित करने पर जोर दिया ताकि बेटियों को आने वाले भविष्य की चुनौतियों के लिये तैयार किया जा सके । चौपाल के अंत में संस्था के सदस्यों और स्कूली बच्चों केद्वारा गांव में नारी जागरूकता रैली निकाली गयी । चौपाल में गीता चौधरी , ललिता , रेखा , रश्मि ,नीलम चौधरी , रीना गौतम पायल गुप्ता ,रमीजा अलवी और मास्टर सतीश कुमार आदि ने अपने विचार रखे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ