राजधानी दिल्ली ठण्ड से हुई बेहाल, ठण्ड से कई लोगों की मौत
राजधानी दिल्ली में हर पल एक एक नई घटना होती रहती है दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठण्ड का प्रकोप जारी है इस कड़ाके की ठण्ड में न सिर्फ इंसान बल्कि जानवर भी ठण्ड का कहर झेल रहा है ठण्ड कुछ लोगों के लिए तो अच्छी है मगर जो घर से बेघर है उनके लिए आफत बानी हुई है. ठण्ड वैसे तो जनवरी में काफी पड़ती है, मगर इस बार कुछ ज्यादा बुरा हाल है खबरों की माने तो पिछले २४ घंटो में 7 बेघर लोगों की मौत हो चुकी है.इसके साथ ठण्ड में मरने वालों की संख्यां में भी बढ़ोतरी हुई है .
दिल्ली पहाड़ी इलाको के पास से ज्यादा ठण्ड पड़ती है जोकि रातों रात होते ही पारा निचे गिर जाता है बेघर लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती है दिल्ली सरकार ने कई जगह रैन बसेरा की भी व्यवस्था कर राखी है मगर क्या करें? उसमे भी भीड़ होने बावजूद कई लोगों को सड़को और बने फ्लाईओवर के नीचे जीवन व्यतीत करना पड़ता है वो जाये तो कहाँ जाये?
दरअसल, पिछले साल भी इसी तरह कई बेघरों की मौत हुई थी. उस वक्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली अर्बन शेल्टर बोर्ड यानी डूसिब के सीईओ को कड़ी फटकार लगाई थी. वहीँ उधर, गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके चलते गुरुवार सुबह यहां काफी ठंड दर्ज की गई. यह तापमान इस मौसम के औसत से 3 डिग्री कम है. ठंड और फॉग के चलते यातायात भी काफी प्रभावित हो रहा है.
0 टिप्पणियाँ