पुलिस का चेकिंग अभियान, यातायात का पालन न करने पर कारवाई
गौतमबुद्ध नगर की पुलिस बड़ी मुस्तैद है नॉएडा -ग्रेटर नॉएडा में चोर, लूटेरे और बदमाशों को लेकर आए दिन पुलिस इनके गैंग का पर्दाफांश कर रही है पुलिस की मुस्तैदी साफ़ तौर देखि जा सकती है मार्किट के सामने पुलिस ने कई गाड़ियों वालों को रोक कर पूछ ताछ और गाड़ियों के पेपर सहित चेक करके भेज रही है .चाहे वो कोई भी किसी भी प्रकार का शक्श क्यों न हो हो, किसी भी प्रकार का अपरोच दिखाएं फिर भी नहीं छोड़ रही है .
नॉएडा पुलिस भी इस मामले में पीछे नहीं हट रही है हर कही चेकिंग अभियान छेड़ रखा है रोड मोहल्ला मार्किट स्कूल के सामने भी, जो भी उनको संदिग्ध लगता है उन्हें रोक कर पूछ ताछ कर रही है .कई लोगों ने बाइक चलकर आ रहे है अगर उन्होंने हेलमेट नहीं पहन रखा है तो चलन काट रही है ,इतना ही नहीं अगर चार पहिया वाहन चलने वाला ड्राइवर ने बेल्ट सीट का प्रयोग नहीं कर रखा है तो उसका भी चालान काट रही है
गौतम बुद्ध नगर जिले के परिवहन विभाग भी यातायात का जो पालन नहीं कर रहा उसका भी चालान काट रही है जैसे रोग साइड चलना, सीट बेल्ट न लगाना,ओवरलोडिंग,परमिट इत्यादि न होने पर चालान और गाड़ी को सीज कर रही है.
0 टिप्पणियाँ