Ad Code

Responsive Advertisement

प्रेमी जोड़े को आपस भरपूर लड़ाई करनी चाहिए, इससे बढ़ती . ...

 


 


 


 


प्रेमी जोड़े को आपस भरपूर लड़ाई करनी चाहिए, इससे बढ़ती . ...


 


क्या आप जानते है रिश्ते में प्यार और तकरार एक ही सिक्के के दो पहलु है। दोनों एक दूसरे के बिना बिलकुल अधूरे है चाहे शादी सुधा हो या फिर प्रेमी जोड़ा दोनों में तकरार होना लाजमी है ये खट्टे मीठे पल प्यार को जिन्दा रखते है और लम्बे समय तक रिश्ता बना रहता है ।अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बताते है कब प्रेमी जोड़े को लड़ाई करनी चाहिए और क्यों ?


 



हमेशा प्यार में तकरार होती है ये आम बात है क्या कभी आप ने सोचा है जब भी आप अकेले रहते है तो अपने पार्टनर की याद आती है खासकर जब लोगों को साथी के साथ रहते हुए भी अकेलापन महसूस होता है. तो इस बात को लेकर बेझिझक आप अपने साथी से लड़ सकते हैं.।



पैसा भगवान नहीं है लेकिन भगवान से कम भी नहीं है. पैसे के बिना प्यार फीका पड़ जाता है. बाद में पैसों को लेकर किचकिच न हो इसलिए इस सिलसिले में पहले ही बात कर लें.



कई बार ऐसा होता है जब दोनों पार्टनर एक साथ जॉब करते है तो उनकी अपेक्षा यह होती है कि किचन में मेरा पार्टनर सहयोग करें खासकर कर जब दोनों ऑफिस आने के बाद थके रहते है । पुरुष अपनी महिला साथी से अपेक्षा करते हैं कि वो घर का सारा काम काज करें




अक्सर देखा गया है कि कामकाजी लड़कियां ससुराल में रहना पसंद नहीं करती हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा है तो शादी से पहले ही साथी से इस विषय में बात कर लें.



 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ