लोकसभा चुनाव सपा-बसपा के उम्मीदवारों के लिए सीटों का हुआ बंटवारा:सूत्र
लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चूका है हर पार्टी अपने-अपने तरीके से चुनाव की तैयारी में जुट गयी है हाल में उत्तर प्रदेश में सपा और बसप का गठबंधन हुआ है ,बाकी पार्टी भी चुनाव लड़ने की तैयारी करने जो गयी है हर कोई होना अपन गठबंधन बनाने में लगा है कुछ दिन पहले राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने बुधवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की खबरों की माने तो इस गठबंधन में रालोद भी षामेल ही सकता है है मगर अभी सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है .राजनीति दल ये भी कयास लगा रहे है अंदर अंदर सीटों का बंटवारा भी हो गया है.
राजनीति सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि सपा और बसपा उत्तर प्रदेश में किस सीट से अपने उम्मीदवार मैदान में उतरेंगी.
सपा- बसपा और रालोद में सीटों का बंटवारा
तीनों पार्टियों की संम्भावित सीटों का एलान
सपा को रामपुर' संभल' मुरादाबाद' बदायूं -सूत्र
हाथरस, इटावा, मैनपुरी ,कैराना, फिरोजाबाद - सूत्र
बरेली, एटा ,पीलीभीत, बहराइच, बाराबंकी - सूत्र
फैजाबाद आजमगढ़ कन्नौज गोरखपुर- सूत्र
सपा के खाते में गोरखपुर ,फूलपुर सीट - सूत्र
0 टिप्पणियाँ