क्या मिक्सर की तरह है फिल्म "मणिकर्णिका" ?
भारत में राजा महाराजाओं पर बनी किसी फिल्म के साथ अगर "मणिकर्णिका" की तुलना करें तो यह फिल्म अब तक की सबसे बेहतर फिल्माई गई फिल्मों में कही जा सकती है। पहले ही सीन में आप फिल्म की सिनेमा टू ग्राफी और बैकग्राउंड स्कोर की तारीफ करने लगेंगे। इस फिल्म के निर्देशकों कंगना रनोट और कृष के बीच फिल्म से पहले मतभेद की खबरें आई थी। और कई बार फिल्म पर दो अलग-अलग निर्देशकों की छाप देखी भी है फिल्म कई जगह पर कमजोर पड़ती है पर पर्दे पर सुंदर भी दिखती है
भव्य सेट बाहुबली की याद दिलाती है। मराठा साम्राज्य बाजीराव मस्तान की याद दिलाती है। किले से लड़ती फौज पद्मावत की याद दिलाती है ।और फिर जिस अंदाज में कंगना रनोट अकेले ही काट कर बताती है वह हॉलीवुड फिल्म 300 की याद दिलाती है कुल मिलाकर एक चित्र जिसमें आपको सब दिखेगा।
0 टिप्पणियाँ