दनकौर ब्लॉक प्रांगण में आयोजित किया गया एकीकृत पेंशन शिविर पात्र लाभार्थियों के आवेदन पत्र कराए गए
उत्तर प्रदेश दनकौर ब्लॉक प्रांगण में आयोजित किया गया एकीकृत पेंशन शिविर पात्र लाभार्थियों के आवेदन पत्र कराए गएसन के निर्देश के क्रम मे सभी पात्र व्यक्तियों को पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी बी. एन. सिंह के निर्देशन मे जनपद गौतबुद्दनगर के नगर पंचायत दनकौर में एकीकृत पेंशन शिविर का आयोजन विकास खंड परिसर मे किया गया। शिविर में वृद्धावस्था पेंशन के कुल 10, निराश्रित महिला पेशंन के 09, दिव्यांग पेशंन के 03 एवं ट्राईसायकिल के 07 आवेदक शिविर में उपस्थित हुए। एकीकृत पेशंन शिविर मे कुल 29 आवेदक उपस्थित हुए जिनमें से वृद्धावस्था पेंशन के 2, निराश्रित महिला पेंशन के 2, दिव्यांग पेंशन के 1 एवं ट्राईसायकिल के 03 व्यक्तियों के सभी अभिलेख पूर्ण पाये गये, जिनके आवेदन पत्र आनलाइन कराये गये। 21 आवेदक जिनके आय प्रमाण पत्र नही बने हुए थे उनके आय प्रमाण पत्र बनवाए जाने की आनलाइन प्रक्रिया पूर्ण कर तहसील सदर को आय प्रमाण पत्र जारी किए जाने की प्रक्रिया पूर्ण करके आय प्रमाण पत्र जारी करने हेतु उपलब्ध कराए गये।
शिविर आयोजन से पूर्व शिविर की तिथि, स्थान ,एवम उद्देश्यों का व्यापक प्रचार प्रसार जनसामान्य में किया गया था। अगला पेशंन शिविर दिनांक 29-01-2019 को नगर पालिका परिषद दादरी मे आयोजित किया जायेगा।पेंशन शिविर मे आय प्रणाम पत्र, मृत्यु प्रणाम पत्र एवं फोटो बनवाने की सुविधा पेंशन शिविर में उपलब्ध रहेगी। पेंशन शिविर मे वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेशन (विधवा पेशंन) एवं दिव्यांग पेंशन योजना के आवेदन आनलाइन करायें जायेंगे। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी आनंद कुमार सिंह के द्वारा दी गई है।
0 टिप्पणियाँ