बसपा सुप्रीमो मायावती का लोकसभा जीतने का नया फार्मूला तैयार... पढें कैसे?
https://cityandolannews.page/He2FRu.html
उत्तर प्रदेश में बसपा और सपा पार्टी का गठबंधन होने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती चुनाव जीतने के लिए नया फार्मूला तैयार कर रही है सूत्रों कि माने तो मायावती दूसरों राज्यों के छोटी पार्टियों से गठबंधन करने को तैयारी कर रही है वो चाहती है लोक सभा चुनाव जीतने में इससे काफी आसानी होगी। सूत्रों कि माने तो, खासकर इस बात का भी ध्यान रखकर गठबंधन कि तैयारी हो रही, जो भी छोटी पार्टी जुड़े उन पार्टियों का वोट बैंक अच्छा हो ।तभी उनके साथ गठबंधन का विचार विमर्श किया जाएं।बसपा पार्टी के वरिष्ठ नेता इस गठ जोड़ में लगे है वही छोटे दलों से संपर्क करने में जुटें है.
https://cityandolannews.page/cpCjxO.html
दरअसल, राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते बहुजन समाज पार्टी सभी राज्यों में चुनाव लड़ती है लेकिन सीटों का प्रतिशत उस लिहाज से काफी कम कर रहा है। पिछली बार के आम चुनाव में बसपा ने 25 राज्यों की 503 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे लेतकिन सभी सीटों पर जीत हासिल नहीं कर पाई थी। अगर बात कि जाये तो इससे पहले, आम चुनाव में बसपा में 21 सांसद चुने गए थे। लिहाजा इन सब स्थितियों को देखते हुआ मायावती नहीं चाहती कि 2019 के चुनाव में किसी भी तरीके से गठबंधन को लेकर कमी रहे और उनकी सीटें कम आए।
0 टिप्पणियाँ