Ad Code

Responsive Advertisement

50 हजार इनामी शातिर कैश वैन लूटेरा गिरफ्तार, कब्जे से नगदी, जेवर, मोटरसाईकिल व अवैध शस्त्र बरामद-

50 हजार इनामी शातिर कैश वैन लूटेरा गिरफ्तार, कब्जे से नगदी, जेवर, मोटरसाईकिल व अवैध शस्त्र बरामद-



अपर पुलिस अधीक्षक हरिगोविन्द मिश्र के पर्यवेक्षण में अपराध एंव अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 27.01.2019 को थाना कोतवाली हाटा, थाना कसया तथा स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बाघनाथ तिराहे से 01 इनामी वांछित अभियुक्त सत्येन्द्र यादव उर्फ पहलवान को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से एक लाख चौसठ हजार रूपये नगद तथा सोने के जेवरात करीब 126 gm460 मिली ग्राम, व चाँदी के जेवरात वजनी 292 gm990 मिलीग्राम,( जेवरों की कुल कीमत करीब 3 लाख 78 हजार ) बरामद हुआ, तथा एक अदद मोटर साइकिल बिना नम्बर व एक अदद देशी पिस्टल प्रतिबन्धित बोर मय मैगजीन मय 4 अदद कारतूस 9 mm बरामद कर आर्म्स एक्ट व पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।



उल्लेखनीय है कि दिनांक- 10.12.2018 को थाना को0 हाटा कुशीनगर क्षेत्र मे गोरखपुर-कप्तानगंज मार्ग पर कैश वैन से रूपये 1.5 करोड़ से अधिक की लूट की गयी थी जिसका अनावरण करते हुए पूर्व में थाना कोतवाली हाटा द्वारा 03 अभियुक्तों 1. सतीश जायसवाल पुत्र स्व0 लक्ष्मन जायसवाल नि0 लार चौक थाना लार जनपद देवरिया 2. नागेन्द्र पुत्र जीउत शाह नि0 राजपुर थाना रघुनाथपुर जनपद- सिवान बिहार 3. रामभवन पुत्र स्व0 सूर्य बली निषाद नि0 जंगल धूसड़ थाना पिपराईच जनपद- गोरखपुर को गिरफ्तार कर 57 लाख रूपये की बरामदगी कर जेल भेजा जा चुका है। गिऱफ्तार अभियुक्त सत्येन्द्र यादव उर्फ पहलवान के विरूध्द 50 हजार रूपये का इनाम I.G रेंज गोरखपुर द्वारा घोषित है। अभियुक्त उपरोक्त पश्चिम बंगाल में बिल्डर की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास से सजायाफ्ता है जो पैरोल से फरार चल रहा था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ