Ad Code

Responsive Advertisement

पेट्रोल पंप फ्री में मिलती है ये सुविधाएँ क्या आपको पता है ?

 


अगर आपके पास कार, बाइक या कोई वाहन है तो अच्छी  बात है  आप  पेट्रोल पंप   (Petrol Pump)पर  गाडी में फ्यूल डलवाते तो होंगे । पेट्रोल पम्प पर इसके बावजूद आपको  कोई जानकारी नहीं है पेट्रोल पंप  पर आपको क्या- क्या चीजें मिलती है वो भी मुफ्त में, तो हम आज आपको बताएंगे आपको पेट्रोल पंप यह  6  सुविधाएँ बिल्कुल मुफ्त में मिलती है और कोई रोक टोक नहीं सकता है अगर कोई इन 6 सुविधाओं से मना  करता है तो उसके खिलाफ शिकायत की जा सकती है ।  इस शिकायत के आधार पर पेट्रोल पंप का लाइसेंस निरस्त हो सकता है पेट्रोल पंप के खिलाफ यह बात शिकायत बुक में लिखी  जा सकती है या फिर इसके लिए आनॅलाइन शिकायत की भी व्‍यवस्‍था है. ऑनलाइन शिकायत (online complaint) करने के लिए https://pgportal.gov.in/ पर जाना होगा, जहां शिकायत दर्ज करा सकते हैं


 



 


 


 


1-अगर आप इमरजेंसी में है तो पेट्रोल पंप से फ्री कॉल की सुविधा ले सकते हैं। जैसे कि सड़क हादसे में जख्मी किसी शख्श के परिजन को फ़ोन करना है तो ऐसी स्‍थिति में आप पेट्रोल पंप पर जाकर, वहां से इमरजेंसी फोन कॉल  कर सकते हैं. इसके लिए पेट्रोल पम्‍प वाले आपको मना नहीं कर सकते हैं. अगर पेट्रोल पंप वाले ऐसा करते हैं तो आप उसकी शिकायत  कर सकते हैं.


 


2-पेट्रोल पंप पर फ्यूल क्वालिटी अच्छी  नहीं है तो आप फ़िल्टर पेपर कि मांग कर इस फ़िल्टर पेपर से पेट्रोल -डीजल की क्वालिटी जांच सकते है। अगर आप ऐसा नहीं कर सकते हैं तो इसके लिए आप पेट्रोल पंप  पर तैनात कर्मचारियों को भी कह सकते हैं. आपकी मांग पर पेट्रोल पंप  कर्मचारियों को ऐसा करना जरूरी है, नहीं तो आप शिकायत कर सकते हैं।


 


3- पेट्रोल पंप पर शौचालय का भी आप फ्री में प्रयोग कर सकते है अगर आपको किसी ने मना किया तो उस पेट्रोल पंप की शिकायत कर सकते है पेट्रोल पंप  पर शौचालय  की फ्री सुविधा होना जरूरी है. इस सुविधा को फ्री  में उपलब्‍ध कराना पेट्रोल पंप  वालाें की जिम्‍मेदारी है. इस सुविधा के लिए कर्मचारी पैसे की मांग नहीं कर सकता है. साथ ही यह भी जानना जरूरी है।जिसके लिए शिकायत  की जा सकती है।



 


4-हर पेट्रोल पंप पर  गाड़ी के टायर  में फ्री में हवा भी भरा सकते है वह भी बिना पैसे दिए । अगर आपसे से आप से कोई पैसा वसूलता है तो आप इसकी शिकायत कर सकते है । इसके लिए यह जरूरी नहीं है कि आप उसी पेट्रोल पम्‍प  से पेट्रोल या डीजल खरीदें. प्रत्‍येक पेट्रोल पम्‍प  को यह सुविधा फ्री में देना जरूरी है और अगर वह ऐसी सुविधा देने से मना करता है 



 


5-अचानक कोई हादसा हो जाता है तो आप नजदीकी पेट्रोल पम्‍प  पर जाकर फर्स्‍ट ऐड किट मांग सकते हैं. हर पेट्रोल पंप  को फर्स्‍ट ऐड किट को रखना कानूनन जरूरी है. जरूरत पड़ने पर आप के मांगने पर यह देना जरूरी है. अगर पेट्रोल पंप ऐसा नहीं करता है तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं.


 


6-हर किसी भी पेट्रोल पंप पर पीने का पानी  ले सकते हैं. यही नहीं अगर आप चाहें तो वहां पर लगे वाटर कूलर से पानी की बोतल भरकर साथ भी ले जा सकते हैं. इसके लिए पेट्रोल पंप  वाले आपसे पैसे की मांग  नहीं कर सकते हैं. अगर पेट्रोल पंप में पानी की व्‍यवस्‍था नहीं है या उन्‍होंने आपसे इसके लिए पैसे की मांग की हो तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं.


 


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ