पीएम की रैली से लौट रहे गाजीपुर में पुलिसकर्मियों पर भीषण पथराव, पुलिस कांस्टेबल की मौत
यूपी के गाजीपुर में पुलिस कर्मियों पर पथराव में एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई है इस घटना में कई पुलिस वाले भी घायल हो गए है।ये घटना नोनहरा के कठवा मोड़ पुलिस चौकी का मामला है मृतक सिपाही का नाम सुरेश वत्स बताया जा रहा है सुरेश वत्स करीमुद्दीनपुर थाने में तैनात थे। खबरों की माने तो आरक्षण की मांग को लेकर निषाद समाज के लोगों ने रोड जाम कर रखा था। पुलिस ने रोड जाम कर रहे भीड़ में शामिल लोगों को हटाने लगी तभी अचानक भीड़ ने पथराव कर दिया है ।
photo credit ANI
प्रदर्शनकरियों के हटाने के लिए पुलिस फ़ोर्स गई तभी अचानक से लगातार पथराव होने लगा, जिसमें कांस्टेबल सुरेश वत्स की मौत हो गयी ।फिलाल अभी तक कोई आधिकारिक बयां नहीं आया है । खबरों की माने तो शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी की रैली स्थल पर उसकी ड्यूटी लगी थी।जब सुरेश वत्स और उनकी टीम जब वापस लौट रही थी तो रास्ते में निषाद समुदाय के लोग आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस टीम ने लोगों को रास्ते से हटाने की कोशिश की, तो भीड़ ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया, जिसमें कांस्टेबल सुनील वत्स की मौत हो गई।
यूपी सरकार ने 50 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है।पथरबाजी में मारे गए पुलिसकर्मी के परिवार के लिए वत्स की पत्नी को 40 लाख रुपये और उनके माता-पिता को 10 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। यहीं नहीं मुकेश की पत्नी को असाधारण पेंशन और परिवार के एक सदस्य को मृतक आश्रित के तौर पर सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया गया है। परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएम और एसएसपी को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश देते हुए कहा है कि उनकी तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए।
आपको बता दें, यूपी में बीते एक महीने में भीड़ हिंसा में पुलिस कर्मी की मौत का दूसरा मामला सामने आया है।इससे पहले ३ दिसंबर को बुलंदशहर में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की भीड़ ने हत्या कर दी थी ।
0 टिप्पणियाँ