Ad Code

Responsive Advertisement

नोएडा प्राधिकरण ने कड़ाके की ठंड में अन्नदाता के घरो को तोड़कर किया बेघर

 


 


नोएडा प्राधिकरण ने कड़ाके की ठंड में अन्नदाता के घरो को तोड़कर किया बेघर !


 CLICK HERE-WATCH VIDEO--https://www.youtube.com/watch?v=Top1RX09QuA


नोएडा प्राधिकरण ने ग्राम बख्तावरपुर सेक्टर 127 में भूमि पर अवैध कब्जा बता कर प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर 5 बीघे के करीब भूमि मुक्त कराई --ग्रामीणों ने प्राधिकरण के अधिकारियों से अनुरोध किया कि इस जमीन पर हम काफी समय से रह रहे हैं।हमने ना इसका अभी तक मुआवजा नही लिया है हमारे घरो को ना तोड़ा जाए, लेकिन प्राधिकरण ने ग्रामीणों की एक ना सुनी और घरों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की तो कुछ ग्रामीण, किसान नेताओं और महिलाओं ने घरों को तोड़ने की कार्रवाई को रोकने के लिए जमकर विरोध किया महिलाओं और किसान नेताओं ने जेसीबी के आगे लेटकर काफी विरोध किया, लेकिन पुलिस प्रशासन ने उनको जबरन उठाकर गिरफ्तार कर थाने पहुंचा दिया । ग्रामीणों ने प्राधिकरण पर आरोप लगाया कि प्राधिकरण ने अपनी तानाशाही चला कर हमारे घरों को तोड़कर हमको बेघर कर दिया, ग्रामीणों का कहना है कि हम इस जमीन पर काफी समय से रह रहे हैं जिसका हमने आज तक कोई मुआवजा नहीं लिया है


 



नोएडा प्राधिकरण की इस कार्रवाई के खिलाफ काफी किसान संगठन और किसान नेता मौके पर पहुंचकर जमकर विरोध किया जिनमें किसान नेता मनवीर भाटी ,भारतीय किसान यूनियन के नेता सुभाष चौधरी ,सुनील दायमा, पवन खटाना , योगेंद्र तंवर , श्रीराम नेताजी , कांग्रेसी नेता राम कुमार तवर और गौतम अवाना, ग्राम प्रधान राजे सिंह सहित ग्रामवासी श्रदाराम , सुमित तंवर , ललित , चाहत तंवर , लीला , शैलेश , ईश्वर , ब्लेस्वर , विपिन , विनोद तंवर , फिरे , राजवीर , कालू , राजू तंवर , बाबू , कर्मवीर तंवर , हरि नंबरदार सहित क्षेत्र से आए सैकड़ों किसानों ने विरोध जताया !


 



आगे देखना होगा क्या सरकार इन किसानोंकी मांगे मानता है या फिर से किसान आगे क्या कदम उठाएंगे ।
यह तो समय ही बताएंगा।


 


 CLICK HERE -WATCH VIDEO--https://www.youtube.com/watch?v=Top1RX09QuA



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ