Ad Code

Responsive Advertisement

नोएडा में किसानों ने योगी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा -

नोएडा में किसानों ने योगी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा -


नोएडा सेक्टर 127 बख्तावरपुर गांव में नोएडा प्राधिकरण के द्वारा किसानों के घरों को तोड़ने से नाराज किसानों ने ग्राम बख्तावरपुर सेक्टर 127 बाबा पीरू सिंह पार्क में महापंचायत की , पंचायत में भारी संख्या में किसान संगठन और राजनीतिक दल,और महिलाए मौजूद रही ,महापंचायत मैं राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर सपा के पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी भी मौजूद रहे , पंचायत में सभी किसानों और राजनीतिक दलों ने फैसला लिया कि सरकार और नोएडा प्राधिकरण की तानाशाही नहीं चलने देंगे, जब तक नोएडा प्राधिकरण किसान को जमीन नही देगा और किसानों की आबादी को नही छोड़ा जाएगा तब तक बिल्डर को हम अपनी जमीन पर कब्जा नही करने देंगे । किसानों ने क्षेत्र के सांसद और विधायक पर भी आरोप लगाए की आजतक किसानों का दुख दर्द में शामिल नही हुए और नही आजतक आकर जाना है ।


PLZ WATCH VIDEO CLICK HERE-https://youtu.be/HTloTzoz07k



PLZ WATCH VIDEO CLICK HERE-https://youtu.be/HTloTzoz07k


सभी किसान ,किसान संगठनों और राजनीतिक दलों ने जहां किसान के घरों को तोड़ा गया था वहां पहुंचकर बिल्डर का काम रोका और सभी किसान संगठन राजनीतिक दल और महिलाएं उसी जगह पर धरने पर बैठ गयी किसानों ने सरकार और नोएडा प्राधिकरण को चेतावनी दी की जब तक किसानों का फैसला नहीं होता काम नहीं चलने दिया जाएगा ।



महापंचायत में ग्राम प्रधान राजे सिंह ,श्रीराम नेताजी , हरि नम्बरदार सहित किसान नेता मनवीर भाटी ,भारतीय किसान यूनियन के नेता पवन खटाना , एनसीआर अध्यक्ष सुभाष चौधरी ,सुनील धामा ,योगेंद्र तंवर ,सुरेन्द्र ढाक , राजनीतिक दलों से सपा से राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, सुनील चौधरी, देवेंद्र अवाना ,वीर सिंह यादव, कांग्रेसी नेता राम कुमार तवर ,गौतम अवाना सहित क्षेत्र से आए सैकड़ों किसान और ग्रामीण मौजूद रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ