नोएडा को डूब क्षेत्र मुक्त घोषित करें नहीं तो 8 जनवरी होगा बड़ा प्रदर्शन :गंगेश्वर दत्त शर्मा
नोएडा। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा हर घर को बिजली दिये जाने का बडे जोर-शोर से किये जा रहे झूठे प्रचार के खिलाफ एवं जन मुद्दों पर 8-9 जनवरी 2019 को होने वाली हड़ताल की तैयारी में चल रहे अभियान के तहत रविवार 30 दिसम्बर 2018 को ग्रामीण विकास समिति एवं सीटू के कार्यकर्ताओ ने उन्नति बिहार, अम्बेडकर सिटि, राधा कुन्ज, कृष्णा कुन्ज पर्थला सैक्टर-123 नोएडा, गणेश नगर, सैनिक बिहार, सोरखा जाहिदाबाद कालोनी सै, 115 ओर ककराला, अक्षर धाम सै, 80 नोएडा आदि कालोनियो में जन सम्पर्क अभियान चलाया जिसके तहत जगह जगह सभाओं का आयोजन किया आम-सभा में मुख्यवक्ता ग्रामीण विकास समिति के संयोजक व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, समिति के अध्यक्ष वशिष्ठ मिश्रा ने कहा कि हिन्डन नदी पुस्ता के आस-पास बसी कालोनियों के लोग सालों से बिजली दिये जाने की मांग कर रहे है लेकिन सरकार जिला प्रशासन बिजली विभाग और नोएडा प्राधिकरण डूब क्षेत्र बताकर बिजली देने से लाखों गरीब लोगों को वंचित रखा जा रहा है उन्होंने कहा कि नोएडा क्षेत्र में पिछले 40-45 वर्षो में किसी भी इलाके में बाढ़ नहीं आयी है उन्होंने सरकार व जिला प्रशासन से सभाओं के माध्यम से मांग किया कि नोएडा क्षेत्र को डूब मुक्त क्षेत्र घोषित कर सौभाग्य योजना या अन्य योजनाओं के अन्तर्गत सभी लोगों को बिजली का कनेक्शन दिया जाये और गांवों के आस-पास बसी सभी कालोनियों को नियमित घोषित कर पीने का शुद्व पानी, सीवर, नाली खड़ंजे, सड़क आदि सभी मूलभूत नागरिक जन सुविधाए उपलब्ध करायी जाये।
CLICK HERE PLZ WATCH VIDEO -https://youtu.be/2w61FddkeoM
CLICK HERE PLZ WATCH VIDEO -https://youtu.be/2w61FddkeoM
आम सभाओ में नोएडा क्षेत्र को डूब क्षेत्र मुक्त घोषित करवाने की मांग पर 08 जनवरी 2019 को नोएडा विकास प्राधिकरण सैक्टर-6 पर होने वाले धरना प्रर्दशन भारी संख्या में पहुंचने की अपील आम नागरिकों से की गई ।
आम सभाओं को ग्रामीण विकास समिति के संयोजक गंगेश्वर दत्त शर्मा, सचिव लायक हुसैन, मौ,नफीस, गोविंद, रामजी यादव, उपाध्यक्ष दयाशंकर, नरेंद्र पान्डै, पान्डै, सुनील दुबे, रमेश रावत, राजेंद्र गौड़, तिलक भाई, निरजंन झा,मौ जफर, धमेन्द़ गौतम, चन्दा बेगम, मानवेन्द प़ताप, दिनेश यादव, माकपा जिला सचिव मदन प्रसाद सीटू जिला उपाध्यक्ष भरत डेन्जर, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की जिला सचिव आशा यादव , ग्रामीण विकाश समिति के अध्यक्ष वश्ष्ठि मिश्रा, समिति के वरिष्ठ नेता ब्रजबिहारी पर्वत,किशन चन्द़ झा, चतरू यादव, आविद, बिजेन्द्र यादव, शाहनवांज खान, दुर्गानन्द झा, प्रभात ठाकुर, टीटू यादव, जाबिर, नसीम अंसारी, राजीव सिंह, अमन चैरसिया, ओमपाल, प्रोद्वार, लामेश्वर सिंह देव, सोनू शाहनवाज आदि ने सम्बोधित किया
0 टिप्पणियाँ