Ad Code

Responsive Advertisement

नए साल पर दिल्ली वालों को तौफा,आज से दौड़ेगी लाजपत नगर-मयूर विहार पॉकेट-1 में मेट्रो

नए साल पर दिल्ली वालों को तौफा,आज से दौड़ेगी लाजपत नगर-मयूर विहार पॉकेट-1 में मेट्रो


दिल्ली के लाजपत नगर और मयूर विहार पॉकेट -1 के बीच जल्द ही पिंक लाइन शुरू हो रही है इसके बीच का सफर 9 .7 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर है बताया जा रहा है ये परिचालन सोमवार से शुरू हो सकता है.खबरों की माने तो शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया सोमवार के दिन 11 बजे इस मेट्रो रुट का उद्धघाटन करेंगे.इस रुट के चलने से लोगों को काफी रहत मिलेंगी.डीएमआरसी के नेटवर्क का तीसरा चरण है।मेट्रो का कॉरिडोर 59 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन मेट्रो रुट का हिस्सा बन जाएगा. जिन पांच स्टेशनों को जनता के लिए खोला जा रहा हैजो शिव विहार को मजलिस पार्क से जोड़ता है. इस सेक्शन पर लाजपत नगर, विनोबापुरी, आश्रम, हजरत निजामुद्दीन, मयूर विहार फेज-एक और मयूर विहार पॉकेट-एक स्टेशन है.


https://cityandolannews.page/23720002.html



 



डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि इस खंड में पांच स्टेशन है. जिनमे तीन भूमिगत और दो जमीन के ऊपर है मेट्रो की सुरक्षा को लेकर भी इंतजाम किये गए है. इसका मेट्रो रेलवे अधिकारी द्वारा निरक्षण भी कर लिया गया है. जिन्होंने इसे यात्रियों के लिए शुरू करने के लिए मंजूरी प्रदान की है.उन्होंने बताया कि अधिकारी ने बताया कि मयूर विहार फेज-एक और मयूर विहार पॉकेट-एक एलिवेटेड स्टेशन है..


डीएमआरसी ने वर्ष 2002 में पहली बार मेट्रो संचालित की थी और वर्तमान में इसका नेटवर्क 317 किलोमीटर में फैला हुआ है जिस पर 231 स्टेशन हैं।मेट्रो ने निजामुद्दीन स्टेशन को 30 कलाकृतियों से संवारा है, जिसमें ऐतिहासिक विरासत का चित्रण करते हुए झरोखे भी हैं. वहीं इस रूट पर सबसे छोटा स्टेशन आश्रम मेट्रो स्टेशन होगा, जो मेट्रो स्टेशन के लिए औसत 265 वर्गमीटर के बजाय 152 वर्गमीटर क्षेत्र पर बना है.


https://cityandolannews.page/23780003.html


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ