Ad Code

Responsive Advertisement

"नए साल" के लिए क्या आप तैयार है? नहीं तो पढें ये लेख


 "नए साल" के लिए क्या आप तैयार है? नहीं तो पढें ये लेख



"नया साल" आने वाला है साथ ही पुराने साल को भी अलविदा कुछ ही घंटे बाद ही कर देंगे, पुराने साल की कुछ खट्टी - मीठे यादें भी साथ रह जाएंगी। हम लोगों में से किसी का पुराना साल अच्छा रहा होगा तो किसी के लिए बुरा, कई लोगों ने कुछ सीखा भी होगा,तो कुछ ने सीखाया भी होगा.हम अक्सर नए साल को बेहतर बनाने की कोशिश करते है, हम कई कसमें भी खाते है कि हम अपनी बुरी आदतों को छोड़ देंगे,अगर आप नए साल को खूबसूरत और बेहतर बनाना चाहते है तो शुरुवात में पॉजिटिविटी के साथ करें.हमें कुछ जरुरी बातों का भी ध्यान रखना चाहिए.नए साल का आगाज नए ताजगी के साथ नै सोच के साथ आगे बढ़े.


https://cityandolannews.page/36790001.html



  • नए साल की  शुरुवात करने से पहले आप मन को दृण बनाये.और मन में पॉजिटिव करने की सोचें, जो भी अच्छे,बुरे पल को याद करें, आपन ने उस दौरान क्या सही किया और क्या गलत, और खुद को परखें.


 



  • बीते साल में आपकी क्या कमियां रही, क्या ताकते उसके बारे में सोचें,आने वाले साल में उन कमियों को सुधारे,उन्हें बेहतर बनाने की कोशिश करें, ताकि आने वाले साल में कोई तकलीफ और पछतावा न रहें.



       



  • अगर बीते साल किसी के साथ उलझने रही हो, उसको सुधारे, कहाँ गलती हुई थी , नए साल में अपनी सारी नेगेटिव को दूर करें, बीती बुरी बातों को भूलकर आगे बढ़ें.जो आपने गलती की थी, भविष्य ना हो, ना दुबारा वो गलती अपनाएं .


 



  • नए साल की शुरुवात,नए संकल्प के साथ शुरुवात करके तरक्की की तरफ आगे बढ़ने की कोशिश करें,अपने छोटे- छोटे गोल बनायें साथ ही अपने स्वाभिमान को बढ़ाएं, लेकिन ये भी मन में रख कर आगे बढ़े, इस पथ पर कई बार हार का सामना भी कर पड़ सकता है ये आपको कुछ सिखाएगा।
     

  • अपने साथ अच्छे लोगों को जोड़कर रखें। ऐसे लोग जिंदगी में बहुत जरुरी हैं जिनके साथ आपने खुशी के पलों को बांट सकें। साथ ही कुछ गलत होने पर सही मार्गदर्शन कर सकें। बुरे दौर में भी साथ खड़े रहें ऐसे लोग कम ही मिलते हैं लेकिन अगर मिलें तो उन्हें साथ जोड़कर चलें।


 



  • वक्त के साथ चीजें सही होती जाती हैं ये सच है। तो संयम बनाएं रखें और गलतियां करने से ना डरें क्योंकि ये आपको सिखाती हैं। जो भी आप अपने लिए चुनतें हैं उसपर भरोसा रखें। सही समय आने पर आप सबकुछ पा सकेंगे।


https://cityandolannews.page/36770001.html


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ