Ad Code

Responsive Advertisement

दिल्ली के रामलीला मैदान में 11 जनवरी को बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन करेंगे

दिल्ली के रामलीला मैदान में 11 जनवरी को बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन करेंगे


2019 लोकसभा सभा चुनाव (2019 lok sabha election)  की तैयारी हर पार्टी ने शुरू कर दी है.चाहे वो बीजेपी हो या फिर विपक्ष पार्टी,दिल्ली के रामलीला मैदान में 11 और 12 जनवरी को बीजेपी ने राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन करेंगी .बीजेपी ने पूरा मूड बना लिया है हमें दुबारा 2019 में केंद्र में सरकार बनानी है.बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ अनिल जैन ने अधिवेसन की जानकारी दी है उनका कहना है है कि लोक सभा चुनाव से पहले हम ये अधिवेशन कर रहे है ।


https://cityandolannews.page/25370001.html


जैन ने बताया है कि इस अधिवेशन में देश प्रदेश हर जिले के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में 12,000 प्रतिनिधि हिस्सा ले लेंगे.लोकसभा चुनाव को देखते हुए ये अधिवेशन बहुत अहम् माना जा रहा है.इसमें कई वरिष्ठ ने शामिल होंगे,इसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह,कई केंद्र मंत्री के साथ राष्ट्रीय पदाधिकारी , कई राज्य के पदाधिकारी को संभोधित करेंगे.


 


दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बताया है कि राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी हेतु 24 विभागों का गठन किया गया है. जिसकी जिम्मेदारी अलग-अलग कार्यकर्ताओं को दी गयी है. उन्होंने कहा है कि , 'मैं आशा करता हूं कि हम सब मिलकर पूर्ण सामर्थ्य के साथ इस राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाएंगे.


 


https://cityandolannews.page/46310005.html


जानकारी के अनुसार ,जितने भी पदाधिकारी प्रदेश जिले से आयंगे उनकी सब कि व्यवस्था की जाएँगी.देश भर के सभी जिलों से आने वाले प्रतिनिधियों का एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों से आवास तक और आवास में ठहरने से लेकर भोजन व रामलीला मैदान में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में जाने तक की सारी व्यवस्था ये 24 विभाग करेंगे.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ