Ad Code

Responsive Advertisement

अगर आपको खूब पैसा चाहिए, ऐसे बनवाएं फर्श कभी नहीं होगी पैसे की कमी, चमक जाएँगी किस्मत !

अगर आपको खूब पैसा चाहिए तो, ऐसे बनवाएं फर्श कभी नहीं होगी पैसे की कमी, चमक जाएँगी किस्मत !


 


फर्श न केवल किस्मत चमकाता है बल्कि आपके स्वभाव पर भी फर्क पड़ता है इससे आपकी दिनचर्या पर भी असर पड़ता है,वास्तु शास्त्र से घर के फर्श बनवाये ।घर बनवाते समय रंगो के भी ख्याल रखें। घर हो या फर्श रंग के प्रभाव न केवल हमारे जीवन में बल्कि स्वभाव में फर्क पड़ता है ।इससे हमारी दिनचर्या पर भी असर पड़ता है। हम आपको बताते है घर के फर्श बनवाते समय किन-किन रंगो के ख्याल रखें ।



 


वास्तुशास्त्र के अनुसार,घर के फर्श काले रंग के निर्माण करवाने वाले लोग काफी बुद्धिमान रहते हैं। जिस घर में के फर्श कला होता है इसे घर में रहने वाले लोग उच्च पदों पर आसीन रहते है । इसे घर में रहने वाले सदस्य को यश और वैभव की प्राप्ति के साथ ,समाज में काफी सम्मान मिलता है ।


 




वास्तुशास्त्र के अनुसार, जो लोग घर के निर्माण के समय फर्श पीला करवाते है उन्हें काफी शुभ फलदायक मिलता है ।ऐसे घर के जो मालिक होते है उन्हें अचानक धन के लाभ मिलता है ।परिवार के सदस्यों को धन के तो लाभ मिलता ही है वो लोग राजनीति में में उतर कर अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते है ।


 




वास्तुशास्त्र के अनुसार, सफेद रंग की जमीन यानि घर के फर्श के निर्माण करना अत्यंत शुभ माना जाता है। ऐसे लोगों के पास यानि घर के सदस्यों पर पैसे की कमी नहीं होती है । घर में माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है घर के सदस्यों को यश और वैभव की प्राप्ति होती है ।


 



वास्तुशास्त्र के अनुसार, नीले रंग की जमीन पर घर का निर्माण कराने से बच्चों का करियर अच्छा रहता है. बच्चे माता-पिता की इज्जत रहते हैं।


 


 



वास्तुशास्त्र के अनुसार,हरा रंग की जमीन यानि घर के फर्श के निर्माण करना घर में मां लक्ष्मी का वास हमेशा रहता है. जिस घर में मां लक्ष्मी विराजें उस घर में आर्थिक तंगी होने या फिर धन-धान्य की कमी होने का सवाल ही नहीं पैदा होता है। ऐसे घर में रहने वाले सदस्यों की सेहत अच्छी रहती है।


 


 


वास्तुशास्त्र के अनुसार, लाल रंग जमीन यानि घर के फर्श के निर्माण करना घर के सदस्यों में तनाव बना रहता है और बात-बात पर लड़ाई झगड़े होते रहते हैं। इसलिए ऐसी जमीन पर घर बनवाने से पहले भूमि पूजन करना उचित रहता है ताकि घर का माहौल प्रेमपूर्ण बना रहे।



 


 


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ