Ad Code

Responsive Advertisement

मेट्रो गेट पर महिला की फसी साड़ी,फिर उसके साथ जो हुआ

मेट्रो गेट पर महिला की फसी साड़ी,फिर उसके साथ जो हुआ 


दिल्ली के मोती नगर के मेट्रो स्टेशन पर उस समय अफरा- तफरी सी मच गई।जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9:20 बजे मोती नगर मेट्रो स्टेशन पर वैशली की ओर जाने वाली मेट्रो पहुंची। पैसेंजर उतरने व चढ़ने लगे। जब महिला मेट्रो में सफर करते वक़्त उसकी साड़ी गेट पर फंस गई।जब महिला उतरने लगी तो गेट पर फसी साड़ी मेट्रो घसीटे हुए ले गई, रेलवे ट्रैक पर जा गिरी ।प्लेटफार्म पर चीख -पुखार मचने लगी ।जानकारी के मुताबिक़, तभी पैसेंजर ने ट्रेन ऑपरेटर को इशारा किया। ट्रेन ऑपरेटर ने सतर्कता दिखांतें हुए ट्रेन को रोक दिया ।इस घटना में महिला को चोट आयी है और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया ।


https://cityandolannews.page/S0FByM.html



demo pic


आपको बता दें , घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्टेशन अधिकारी और सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी लेने लगे और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया ।इस वजह से ब्लू लाइन पर मेट्रो का परिचालन भी प्रभावित हो गया। करीब 20 मिनट तक मेट्रो सर्विस बाधित रही।


https://cityandolannews.page/OUnyWT.html


सीआईएसएफ और स्टेशन अधिकारियों ने महिला को पास के अस्पताल में पहुंचाया गया। इसके साथ ही यह सवाल खड़ा हो गया है कि साड़ी फंसने के बारे में जब सेंसर को पता नहीं चला तो ऐसी घटनाएं भविष्य में होना भी संभावित है। मेट्रो महज 10 से 20 सेकंड के लिए रुकती है और इतने में समय में पैसेंजरों के लिए चढ़ना और उतरना आसान नहीं होता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ